How to deal with failure, what is failure, failure motivation
What is failure?
दोस्तों हम में से कई लोगों को असफलता के सही मायने पता है नही हैं, आप मे से कई लोग किसी काम को ना कर पाने या उस काम को ठीक से ना कर पाने को असफलता मानते है, लेकिन ऐसा नही है मुझे ऐसा लगता है की जब ये बात हमारे दिमाग मे बस जाए कि हम ये काम नही कर सकते और उस काम को छोड़ कर हात पर हात रख कर बैठ जाये दुबारा कोशिस ही ना करे उस काम को करने की असल मे असफलता इसे कहते हैं।
It's a part of a life not an end
हम जब भी कोई काम करने की कोशिस करते है और उनमें हमे कभी सफलता नही मिल पाती तो क्या इसका मतलब ये है कि हम उस काम को कभी कर नही सकते या ये इसका अंत है, जी नही इसका मतलब ये है कि आप अभी अपने काम मे परिपूर्ण नही है हो सकता है अभी आप को थोड़ी ओर तैयारी की जरूरत हो, ओर जब आप अपनी पूरी तैयारी के साथ उस काम को करेंगे तो आप को असफ़ल होने से कोई नही रोक सकता।
हा कभी आप को लग सकता है कि मने तो पूरी तैयारी करि थे फिर में कैसे फैल हो गया। बहुत से लोग ऐसा सोचते होंगे किसी चीज़ को ना कर पाने के बाद, जब भी ये बात आप के दिमाग मे आये ना तो अपने आप से एक सवाल जरूर पूछ लेना, 'की क्या मने सही में पूरी तैयारी करि थी या शयद कुछ कमी रह गई थी, ओर अगर रह गई थी तो क्या' ओर उस को ढूंढ़ने की कोशिस करो, काम हो जाने के बाद अपने फायदे के लिए एक बार अपने आप की तुलना उस व्यक्ति से करो जिसने आप से बेहतर प्रदर्शन करा है, पर याद रखना तुलना अपने फायदे के लिए करना नुकसान के लिए नही।
It's ok to move on sometimes
देखो अगर आप ने सच मे पूरी मेहनत करि हो, पूरी तैयारी के साथ आप ने अपने काम को करा हो, हो करता है कि एक से ज्यादा बार कर हो और उस के बाद भी अगर सफल नही हो पा रहे हो तो शयद वो काम आप के लिए हो ही नही, कई बार ऐसा होता है कि हमारे नसीब में कुछ और ही लिखा होता है और वो हमें पता ही नही होता, हो सकता है कि किस्मत आप से कुछ और ही करवाना चहती हो जिसमें आप को बेशुमार सफलता मिले। पर हा ये ऑप्शन सब से लास्ट वाला है जब आप अपना 100% देने के बाद नही कुछ नही कर पाते तब उस चीज को जाने देने में है भलाई है, उस पर समय बर्बाद करने से अच्छा है कि आप जिस में सफलता पा सकते है उस मे प्रयास करे, फिर तो सफलता आप को मिलनी ही हैं।
How it's motivate you
फैल होना था हो गए अब इस कि पकड़ के बैठे रहोगे तो कुछ नही होगा, तो अब करना क्या है। अब इस बारे में सोचों की ये मैरे लिए क्यो जरूरी था या इस से क्या फायदा हो सकता है।कई लोग तो कोशिस भी नही करते, बस अपने दिमाग मे ही उस बारे में भला बुरा सोच लाते है और मान लेते है कि ये तो हम से ना हो पायेगा, अरे भाई जब तक कोशस नही करोगे तब तक अपनी लिमिट कैसे जान पाओगे। मान लो जब आपने कोई काम करा ओर वो सफल नही हो पाया, आप की उस कोशिश से कम से कम अपनी एक लिमिट तो पता चली।
ओर जब भी किसी काम मे सफल ना हो पाओ तो सोचो कि अब जब में ये दूसरी बार करने जाऊंगा तो मेरे पास एक ऐसी चीज़ होगी जो वह पर उपस्थित बहुत कम लोगो के पास होगी और वो है 'अनुभव' ओर ये एक बहुत ही बड़ी ओर सकरातमत शुरआत हो सकती है आप के पुनः प्रयास के लिए।
How do you feel after failing
जब भी कोई किसी काम को करने में असफल होता है तो जाहिर सी बात है कि उसे बुरा लगता है, बुरा लगने में कोई बुराई नहीं है, कई बार जब तक हमे ठोकर नही लगती तब तक हम सीखते नही है, ओर जब आप को बुरा लगेगा उस बात का तभी तो आप उस बारे में सही से सोच पाओगे ओर अगली बार दोगुनी तैयारी से कोशस करोगे। ओर अगर आप को बुरा नही लगता है मतलब कुछ गड़बड़ है, अगर आपको असफल होने का बुरा नही लगा मतलब आप को कोई फर्क ही नहीं पड़ा ओर फर्क पड़ना बहुत जरूरी है।
जब भी कोई इस टॉपिक का सामना करता है ना तब इंसान दो गलती तो करता ही करता है पहली अपनी असफलता का दोष किसी ओर पे डालने की कोशस करता है और दूसरी उस बात को नजरअंदाज करने की कोशस करता है।
ओर ये सोनो ही हालात में वो अपने आप को बेवकूफ बनाने की कोशिका करता है।
You are not the only one
जब भी आप को लगे कि आप किसी काम मे असफल हुए हो तो एक बात याद रखना की दुनिया मे ऐसा कोई इंसान नही जो अपने जीवन मे कभी असफल ना हुआ हो।
आप सिर्फ एक काम मे फैल हुए हो लाइफ में नही।
Comments
Post a Comment